गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने महिला के पेट से आपरेशन करके बड़ा ट्यूमर निकाला है। इस आपरेशन की क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि ग्रामीण अंचल में स्थित गोपीनाथ हास्पिटल में अब बड़े से बड़ा आपरेशन कुशल डाक्टरों द्वारा संभव हो गया है। इस संदर्भ में हास्पिटल के निदेशक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि रोगी सुनीता गुप्ता पत्नी श्रवण कुमार गुप्ता उम्र 48 वर्ष रसड़ा की निवासी हैं रोगी ने बताया कि उसके पेट के नीचे भाग में सुजन एवीएन दर्द है डॉक्टर एम कृष्ण प्रसाद जनरल सर्जन ने उनका अल्ट्रासाउंड कराया तो पाया कि उनके पेट में 20/15 एमएम का ट्यूमर है तथा खून की जांच करने पर पता चला कि रोगी का खून भी कम है डॉक्टर ने रोगी के परिजनों को परामर्श दिया कि ऑपरेशन करना आवश्यक है कल दिनांक 3 जून 2023 को अपरान्ह 3:00 बजे भोर में रोगी को पेट में तेज दर्द होने लगा तथा अत्याधिक ब्लीडिंग होने लगी। आनन-फानन में मरीज को हॉस्पिटल में लाया गया। डॉक्टर साहब ने देखते ही बोला ऑपरेशन तुरंत करना पड़ेगा। रोगी को एक यूनिट खून चढ़ाकर रात 8:30 बजे ऑपरेशन स्टार्ट किया गया। 2 घंटे से अधिक समय लगा और रिपोर्ट के अनुसर काफी बड़ा फाइब्रॉएड यूटरस को निकला गया। गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर निर्णय सलामतपुर गाजीपुर के डॉक्टर एम कृष्णा प्रसाद जनरल एंड लेप्रोस्कोपी सर्जन ने अपनी टीम के साथ सफल ऑपरेशन किया। रोगी अब खतरों से बाहर है तथा आज रोगी को हलका वह स्वस्थ महसूस हो रहा है। उसके ट्यूमर को बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया है।
