Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आपदाओं से निपटने के लिए कंट्रोल रुम में हुई कर्मियों की तैनाती

आपदाओं से निपटने के लिए कंट्रोल रुम में हुई कर्मियों की तैनाती

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरूण कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बाढ़/अतिवृष्टि/सूखा एवं अन्य आपदाओं से निपटने हेतु जनपद स्तर पर इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर की स्थापना की गयी है। उक्त इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर को 24×7 की तर्ज पर क्रियाशील किये जाने हेतु कार्मिकों की तैनाती की जाती है। जिसमें अमित कुमार कनिष्ठ सहायक मो0 9451343825 एवं शाहिद परवेज कनिष्ठ सहायक मो0 9696332211 बेसिक शिक्षा विभाग से 01 जून, 2023 से 15 जून, 2023 तक पूर्वान्ह 6 बजे से 2 बजे अपरान्ह् तक, रामअवतार कनिष्ठ सहायक मो0 7236915759 एवं मनोज यादव वरिष्ठ सहायक मो0 7355455266 को 01 जून, 2023 से 15 जून, 2023 तक 02ः00 अपरान्ह् बजे से 10ः00 बजे रात्रि तक, बृजेश कुमार कनिष्ठ सहायक मो0 8787232156, शमीम आलम हासमी ऊर्दू अनु0 मो0 9935570864, 01 जून, 2023 से 15 जून, 2023 तक 10ः00 बजे से 06ः00 बजे पूर्वान्ह् तक, रामअवतार कनिष्ठ सहायक मो0 7236915759 एवं मनोज यादव वरिष्ठ सहायक मो0 7355455266 16 जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक पूर्वान्ह 06ः00 बजे से 02ः00 बजे अपरान्ह् तक, बृजेश कुमार कनिष्ठ सहायक मो0 8787232156 एवं शमीम आलम हासमी ऊर्दू अनु0 मो0 9935570864, 16 जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक 02ः00 अपरान्ह् बजे से 10ः00 बजे रात्रि तक, अमित कुमार कनिष्ठ सहायक मो0 9451343825 एवं शाहिद परवेज कनिष्ठ सहायक मो0 9696332211 बेसिक शिक्षा विभाग सेे 16 जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक रात्रि10ः00 बजे से 06ः00 बजे पूर्वान्ह् तक तिथि/समय पर समय से ई0ओ0सी0 में उपस्थित होकर सेन्टर में रक्षित उपस्थिति पंजिका पर उपस्थिति दर्ज करते हुये आपदा विशेषज्ञ के निर्देशन में शासकीय कार्यो का निस्तारण करेंगे। ई0ओ0सी0 में स्थापित उपकरण/वस्तुओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित क्रियाशीलता के उत्तरदायी  होगें। ई0ओ0सी0 में स्थापित दूरभाष संख्या-0548-2224041 पर प्राप्त सूचनाओं /समस्याओं को आपदा विशेषज्ञ को अवगत कराते हुये सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण हेतु उन्हे दूरभाष तथा पत्राचार कर अवगत करायेगें। इस प्रकार की कार्यवाही को ई0ओ0सी0 में रक्षित पंजिका पर अवतरित भी करेगे। इस पंजिका को नियमित रूप से प्रभारी अधिकारी आपदा को अवलोकित भी करायेगें। शासकीय कार्य में लापरवाही या किसी प्रकार की शिथिलता के लिए सम्बन्धित कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होगें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …