शिवकुमार
गाजीपुर। शहर में स्थित करीब आधा दर्जन सरकारी देशी व विदेशी शराब के सेल्स काउंटर पर अवैध रुप से विभागों से गठजोड़ करके शराब के शौकीनों को पीने-पिलाने की व्यवस्था दुकान मालिकों द्वारा उपलब्ध कराने से आये दिन उपद्रव होने के साथ-साथ राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। शहर में स्थित गोराबाजार, लंका सकलेनाबाद, पीरनगर, फुल्लनपुर अंधऊ बाईपास के एसआर पेट्रोल पंप के पास स्थित देशी व अंग्रेजी सरकारी शराब की दुकानों पर विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर वहां पर शराब के शौकीनों को पीने-पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है जिससे आये दिन उपद्रव हो रहा है और आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। शराब के शौकीनों को सभी व्यवस्थाएं सेल्स काउंटर पर ही अवैध रुप से उपलब्ध होने पर वह मॉडल शॉप में नही जाते हैं जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है। इस संदर्भ में सीओ सिटी ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि शाम के वक्त इन क्षेत्रों में पुलिस का गश्त बढ़ाकर दुकानों की चेकिंग की जायेगी। अवैध रुप से शराब पीने वालों और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। माडल शाप बंशीबाजार के प्रोपराइटर रमाशंकर राय ने बताया कि सरकारी देशी व विदेशी सेल्स कांउटर पर केवल बेचने की व्यवस्था होती है लेकिन शहर में स्थित कथाकथित दुकानों पर ग्रहकों को पीने-पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है यह कानून के विरुद्ध है। इससे अराजकता के साथ-साथ मॉडल शॉप का सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।