गाजीपुर। बतारीख 29 मई 2023 दिन सोमवार को जिला हेड क्वार्टर के मोहल्ला निगाही बैग वाके मदरसा चश्मे रहमत ओरिएंटल कॉलेज गाजीपुर में बाद नमाज मगरिब ब-सिलसिला दारुल कोजा उलमा की एक मीटिंग रखी गई जिसमें शहर के अलावा जिला के बहुत सारे उलमा ए केराम इकट्ठा हुए, इसमें रिवायत के मुताबिक काजिए शहर व मुफ्तीए शहर गाजीपुर के उहदे पर मुफ्ती ताज मोहम्मद बगदादी कादरी को बरकरार रखने का फैसला किया गया मदरसा के मैनेजर जनाब अबू नसर खान साहब की सरपरस्ती में इस मीटिंग की सदारत जनाब मुफ्ती ताज मोहम्मद कादरी ने की, इस मीटिंग से ख़ेताब करते हुए मैनेजर अबू नसर खान साहब ने कहा कि हालात के पैशे नजर दारुल कोजा व इफ्ता की अहिया व तजदीद कारी वक्त की अहम जरूरत है इसलिए इसे फ़आल बनाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि यह रिवायत क़दीम जमाने से चली आ रही है की मदरसा चश्मे रहमत ओरिएंटल कॉलेज गाजीपुर के सदर के पास ही यह ओहदा रहा है इस लिए उन्हें ही काजिए शहर व मुफ्ती ए शहर के ओहदे पर बरकरार रखा जाता है, इनके अलावा दारुल कोजा की कमेटी के दिगर नुमाइंदों में मुफ्ती तौहीद अहसन कादरी, मौलाना सरफराज अहमद बगदादी, मौलाना नदीमुउद्दीन शमसी, मौलाना सैयद अकमल कादरी, मौलाना शाह अमीरुद्दीन मिस्बाही, मौलाना मुजीबुउल्ला खान शादियाबाद, मौलाना नियाज अहमद मिस्बाही को नायब काजी के ओहदे पर मुंतखाब किया गया, इस आठ रुकनी टीम को दारुल कोजा के अहिया व तजदीद कारी की जिम्मेदारी दी गई, इस मौके पर मदरसा दारुल उलूम कादरिया के प्रिंसिपल मौलाना फरीदा कादरी ने ऐलान किया कि मदरसा चश्मे रहमत के मैनेजर जनाब अबू नसर खान साहब जल्दी ही इस कमेटी का रजिस्ट्रेशन करा लेंगे और जल्दी ही इस दारुल कोजा की दूसरी मीटिंग बड़े पैमाने पर रखी जाएगी, जिसमें मेम्बर साजी का काम किया जाएगा, मीटिंग का इख़तेताम मुफ्ती ताज मोहम्मद कादरी क़ाजिए शहर व मुफ्ती ए शहर गाजीपुर की दुआओं से हुआ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …