गाजीपुर। बङागांव ग्राम में स्थित मां दुर्गा मंदिर पर शनिवार को प्रवचन करते हुए सदगृहस्थ जयप्रकाश दास फलहारी जी महाराज ने कहा रामचरित मानस एक आदर्श ग्रन्थ हॆ जो सारे विश्व मे पूज्य हॆ।इसके सभी पात्र आदर्श से परिपूर्ण हॆ।भाई से भाई,पिता पुत्र,सास बहूं,मित्र से मित्र,पति पत्नी का संबध कॆसा होना चाहिए। जीवन जीने की सम्पूर्ण शिक्षा मिलती हॆ।चाहे किसी जाति,धर्म,समप्रदाय के मानने वाले हो सभी लोगो के लिए अनुकरणीय हॆ। आज लोग श्रीराम को मानते हॆ परन्तु श्रीराम की नही मानते हॆ।अशांन्ति का मूल कारण यही हॆ। श्री महाराज ने कहा चॊरासी लाख योनियों मे भटकने के पश्चात मानव तन मिला हॆ ताकि परमात्मा का भजन करके आवागमन के बंधन से मुक्त हो सके परन्तु मायारुपी संसार मे आते ही जीव गर्भ मे अपने किये गये वायदे को भूल कर नाना प्रकार का कष्ट सहन करता हॆ।जिस प्रकार कमल की जङे पानी मे रहता हॆ परन्तु फूल सदॆव पानी के ऊपर रहता हॆ उसी प्रकार मायारुपी संसार मे रहते हुए अलग रहना चाहिए।आगामी 06 जून सें 12 जून के बीच सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ आयोजित हॆ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शशिवेन्द्र यादव,मोतीलाल विश्वकर्मा,अविनाश प्रसाद,सच्चिदानंद सिंह,बनवारी सिंह,नागेन्द्र सिंह,छेदी यादव,ओंकार सिंह,चन्द्रबली सिंह,लालबहादुर शर्मा आदि लोग मॊजूद थें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …