गाजीपुर। सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई संस्थान में एक दिवसीय “कैम्पस प्लेसमेंट” कार्यक्रम 23 मई 2023 को संपन्न हुआ I जिसमे लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया I गुजरात से आई टी० जी० मिण्डा, अहमदाबाद, गुजरात कंपनी के एच.आर टीम के सदस्य श्री राहुल श्रीवास्तव ने साक्षात्कार लिया, जिसमे आई.टी.आई. से 118 प्रतिभागी चयनित हुएI इस अवसर पर संस्था के प्रबन्ध निदेशक डॉ० सानन्द सिंह ने कहा कि संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर चलाकर युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करती रहेगी।
