गाजीपुर। बसपा के जिलाध्यक्ष बुझारत राजभर ने बताया कि वाराणसी मंडल की बैठक में मंगलवार को जोनल कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार ने सुरेंद्र राम को गाजीपुर जनपद का जिला महासचिव और सिपाही राम गोंड़ को जिला सचिव के पद पर मनोनित किया है। बुझारत राजभर ने कहा कि दोनों नेताओं के नियुक्ति होने से संगठन और मजबूत होगा।
