गाजीपुर। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर पूरे दिन हड़ताल पर चले गए। इसके साथ ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल बार के अध्यक्ष अनिल कुमार राय की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी भरत भार्गव से मिलकर मांग पत्र देकर बताया कि तहसील में लेखपालों का भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है लेखपालों द्वारा वरासत सहित छोटे से छोटे कार्यों में ₹5000 से लेकर ₹20000 तक वसूली किया जा रहा है यहां तक की खेतों की पैमाइश, फाट बंदी, आदि कार्यों में जनता का उत्पीड़न करना वही तहसील में पत्रावली यों का मुआयना करने वह उसमें प्रस्तुत नकल को जारी नहीं किए जाने के संबंध में बार-बार तहसीलदार मोहम्मदाबाद एवं उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को पूर्व में पारित प्रस्ताव के माध्यम से सूचित किए जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया कि यदि 72 घंटे के अंदर भ्रष्ट लेखपालों पर यदि कार्रवाई नहीं की जाती तो हम सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाने को विवश होंगे। अधिवक्ताओं की बातों को सुनकर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने तत्काल प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर तहसीलदार विजय प्रताप सिंह नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के अलावा सचिव धनंजय कुमार राय सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय केएन राय सीता राम राजभर मुन्ना यादव गोविंद नारायण सिन्हा और बिहारी यादव मृत्युंजय राय आशुतोष राधेश्याम कृष्ण कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / मुहम्मदाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, एसडीएम को सौंपा पत्रक
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …