Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी जमानिया गाजीपुर में एमएलसी चंचल सिंह ने किया टेबलेट का वितरण

वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी जमानिया गाजीपुर में एमएलसी चंचल सिंह ने किया टेबलेट का वितरण

गाजीपुर। वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी जमानिया में टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विशाल सिंह चंचल शामिल हुवे,वशिष्ठ महाविद्यालय के 202 बच्चों को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने टेबलेट दिया, तत्पश्चात महिला महाविद्यालय में 34 बच्चों को टेबलेट वितरित किया गया, एमएलसी के हाँथो टेबलेट पा कर सभी के चेहरे खिल उठे, एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराज जी की सरकार में बच्चों को टेबलेट कर लैपटॉप वितरित किया जा रहा है जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिल सके। इसका इस्तेमाल आप सही दिशा में करिये ,,आज के समय में कोई ये आरोप नहीं लगा सकता कि पैसे से नौकरी मिल रही है, जिसके में स्किल है उसकी योग्यता पर नौकरी मिल रही है,,इस अवसर पर  टेबलेट वितरण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ,प्रबंध निदेशक अमरनाथ तिवारी,वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी रामशंकर उपाध्याय, राघवेंद्र सिंह प्राचार्य ,महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आदर्श आई. टी. आई.नारियाव एवं माँ सीता आई .टी .आई. लोदीपुर जमानिया के प्रधानाचार्य एस.एन. सिंह सभी छात्र एवं छात्राये ,अध्यापकगण उपस्थित थे।वशिष्ठ महाविद्यालय में 202 बच्चों को तो वहीं महिला महाविद्यालय में 34 बच्चों को टेबलेट वितरित किया गया।तत्पश्चात जमानिया डाक बंगले में जनसुनवाई किया जिसमें प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …