Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में कम खर्च में रहा है दूरबीन विधि से आपरेशन

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में कम खर्च में रहा है दूरबीन विधि से आपरेशन

गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में जनरल सर्जरी के अलावा लेप्रोस्‍कोपिक सर्जरी की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध है। इस संदर्भ में सर्जन डा. एम कृष्‍णा प्रसाद बताया कि हास्पिटल में हार्निया, पथरी, हाइड्रोशील, बच्‍चेदानी, अपेंडिक्‍स व बवासीर के अलावा अन्‍य रोगों का भी सफलतापूर्वक आपरेशन किया जा रहा है। इस हास्पिटल में अत्‍याधुनिक आपरेशन थियेटर, एक्‍स-रे और 24 घंटे पैथोलाजी की सुविधा उपलब्‍ध है। उन्‍होने बताया कि लेप्रोस्‍कोपिक दूरबीन विधि द्वारा आपरेशन की उत्‍कृष्‍ट व्‍यवस्‍था है। पूरे पूर्वांचल में बहुत ही कम कीमत पर पथरी, बवासीर, अपेंडिक्‍स आदि का आपरेशन दूरबीन विधि से हो रहा है। इस आपरेशन में बहुत ही कम समय में छोटा का चीरा लगाकर किया जाता है। दूरबीन विधि के अपरेशन बहुत ही सफल हो रहे हैं जिसमें कम समय के साथ-साथ कम खर्च आता है। ग्रामीण अंचलों में लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …