गाजीपुर। जालान शॉपिंग मॉल में कटपीस सेंटर का उद्घाटन अग्रवाल रसोईं एवं अग्रवाल स्वीट्स के प्रबंध निदेशक अल्पना अग्रवाल ने बुद्धवार को किया। इस अवसर पर अल्पना अग्रवाल ने बताया कि कटपीस सेंटर पर बहुत ही कम मूल्य में ग्राहको के लिए साड़ी, कपड़े उपलब्ध रहेगें जिससे आम उपभोक्ताओ को लाभ होगा। इस अवसर पर भगीरथ जालान ने बताया कि जालान्स में सन् 2000 से कटपीस सेंटर का शो-रूम खुला, आज बहुत ही व्यापक पैमाने पर ग्राहको के लिए उपलब्ध है। उन्होने बताया कि मामूली डिफेक्टिव फैन्सी एवं सिंथेटिक साडि़यां, शर्ट-पेंट की छोटी पीस, रेडिमेट व अनेक आइटम अत्यंत कम दाम पर भारी डिस्काउंट के साथ गाजीपुर के ग्राहको के लिए उपलब्ध होगा। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित अग्रवाल मैरेज हॉल, कान्हा पैलेस के प्रोपराईटर रिंकू अग्रवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। आये हुए अतिथियो का स्वागत जालांस के प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने किया।
