गाजीपुर। शहर के मोहल्ला सट्टी मस्जिद निवासी जावेद जहीर अहमद खान का आज दिनांक 16 मई 2023 सुबह 8:30 बजे निधन हो गया आप सामाजिक सरोकारों के प्रति जीवन पर्यंत सक्रिय रहे शहर के अल्पसंख्यक संस्था एमएएच इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्य थे तथा विभिन्न सामाजिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संगठनों में भी सक्रिय भागीदारी रही है आज उनके निधन के बाद तत्काल एमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर का शैक्षणिक कार्य रोककर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमेविद्यालय के सभी कर्मचारी विद्यार्थी एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित हुए शोक सभा के दौरान प्रधानाचार्य ने श्री जावेद अहमद द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य तथा विद्यालय के विकास में उनके योगदान का विस्तार से उल्लेख किया प्रबंधक हाजी मोहम्मद वारिस हसन खान नेश्री जावेद जहीर अहमद कीअ सामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस दुनिया से जाना एक ऐसी ऐसी क्षतिहै जिसका निकट भविष्य में भरपाई हो पाना संभव नहीं है शोक संदेश विद्यालय के उर्दू अध्यापक डॉ ल ईकअहमद सिद्दीकी ने समस्त विद्यार्थियों के बीच शोक संदेशपढ़कर सुनाया उसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मृतक के परिजन विदेश में रहने के कारण उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 17 मई 2023 को शाम 5:15 बजे बड़े इमामबाड़े में किया जाएगा तथा नमाजे जनाजा टाउन हॉल में 5:00 बजे अदा की जाएगी।
