Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्‍मी सिंह के आरोप बेबुनियाद, मैं चुनाव हारा हूं हौसला नहीं- विधायक जैकिशन साहू

शम्‍मी सिंह के आरोप बेबुनियाद, मैं चुनाव हारा हूं हौसला नहीं- विधायक जैकिशन साहू

गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर के अध्‍यक्ष पद के चुनाव में सपा भले ही हार गयी है लेकिन पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। रविवार को शम्‍मी सिंह के प्रेसवार्ता के बाद आज सोमवार को सदर विधायक जैकिशन साहू और सपा के प्रत्‍याशी दिनेश यादव ने अपनी टीम के साथ पत्रकार वार्ता किया। पत्रकार वार्ता में विधायक जैकिशन साहू ने बताया कि शम्‍मी सिंह के आरोप बिल्‍कुल निराधार और गलत है, क्‍योंकि पिछली बार सपा प्रत्‍याशी प्रेमा सिंह ने जितना वोट पाया था उससे चार हजार मत ज्‍यादा इस बार दिनेश यादव को मिले हैं। उन्‍होने कहा कि टिकट कटवाने का आरोप निराधार है। निकाय चुनाव में अध्‍यक्ष और सभासद के टिकट के चयन के लिए कोर कमेटी बनी थी। कोर कमेटी के बैठक में शम्‍मी सिंह के नाम का चर्चा तक नही हुआ। अगर किसी जनप्रतिनिधि ने उनके लिए पत्र लिखा हो तो वह उसका खुलासा करें। उन्‍होने कहा कि मैं अपना राजनैतिक सफर एक कार्यकर्ता के रुप में शुरु किया था और 55 साल तक कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी के लिए कार्य करता हूं। मैंने सभी प्रत्‍याशी के नामों की सूची राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव जी को दिया था। इसके बाद प्रदेश अध्‍यक्ष से कहा था कि कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाइयें मैं तन-मन-धन से उसे चुनाव जिताऊंगा। उन्‍होने कहा कि मेरे उपर जो आरोप लगा रहे हैं वह गलत है। लोग पार्टी में रहकर दूसरे दल के लिए एजेंट का काम करते हैं। विधायक ने बताया कि 12 सितंबर 2022 को तत्‍कालीन जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने विवेक सिंह शम्‍मी को पार्टी से निष्‍कासन के लिए प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल को पत्र लिखा था। अगर कोई विरोधी भी विपत्ति में होगा तों मैं उसके दरवाजे जरुर जाऊंगा। उन्‍होने कहा कि मैं चुनाव हारा हूं हौसला नही हारा हूं। आगे भी लडा़ई जारी रहेगी। सपा प्रत्‍याशी दिनेश यादव ने कहा कि मैं चुनाव हारा नही हूं मुझे हराया गया है। भाजपा के बड़े नेताओं ने बूथ कैप्‍चरिुंग कर मुझे हराया है। कुछ तथाकथित लोग मुझे चुनाव हराने के लिए धन-बल का भी प्रयोग किये हैं। पत्रकार वार्ता के समय आमीर अली, डा. समीर सिंह, तहसीन अहमद, अरुण श्रीवास्‍तव, अतीक अहमद, अशोक अग्रहरी, अभिनव सिंह, आदि नेता थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …