गाजीपुर। नगरपालिका जमानियां में दूसरे चक्र के मतगणना के अनुसार खालिद को 21 मत, कांग्रेस के गायत्री को 60 मत, भाजपा के जयप्रकाश को 3255, सपा के बीना को 537, बसपा के रहमतुल्लाह को 1434, अनिल पुत्र पारस को 411, अनिल पुत्र राजगृही 1434, एहसान जफर 917, ओमकार नाथ 132, फैजान वारिस 28, रामअवध 38, नोटा पर 13 मत पड़े।
