गाजीपुर। द सन साइन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल जखनियां गाजीपुर के सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा में छात्र आदित्य पांडेय ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है। शिवम यादव 88 प्रतिशत, सत्यम गुप्ता 86 प्रतिशत, अंचल 85 प्रतिशत, विशेष यादव 85 प्रतिशत, आर्या पांडेय 80.2 प्रतिशत, काजल राजभर 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कालेज के प्रबंध निदेशक विपिन सिंह ने सफल छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जलव भविष्य की कामना की।
