Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में मिट्टी खनन के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर में मिट्टी खनन के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। प्रायः मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त हो रही है। शासन द्वारा मिट्टी की रायल्टी शुन्य कर दी गयी है। जन साधारण/किसानों को मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर स्वयं पंजीयन कराकर आनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त कर मिट्टी का खनन/परिवहन किया जा सकता है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर पंजीयन कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर मिट्टी/पलोथन का खनन/परिवहन किया जा सकता है। अतः जन साधारण/किसान को सूचित किया जाता है कि साधारण मिट्टी के खनन/परिवहन हेतु उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार अनुमति प्राप्त करने का कष्ट करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर पुलिस लाईन में 22 अप्रैल को होगा 1549 अभ्‍यर्थियो का चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …