गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के असलहे के संदर्भ में जेल में जाकर पूछताछ कर शस्त्र को पुलिस अभिरक्षा में लेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी गैंग 191 के सदस्यों के असलहों के लाइसेंस को निरस्त कर उनको जब्त किया जा रहा है। उसी क्रम में पूर्व सांसद अफजाल अंसारी पर कार्रवाई चल ही रही थी कि उन्हे गैंगेस्टर में चार वर्ष की सजा हो गयी। इसके क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर ने उनके तीन असलहों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया था। उसी असलहों को सर्च करने के लिए कल मुहम्मदाबाद पुलिस उनके आवास पर सर्च करने गयी थी। असलहे नही मिले अब संबंधित थाना के प्रभारी जेल में जाकर पूर्व सांसद अफजाल अंसारी से असलहों के संदर्भ में पूछताछ कर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेगी।
