गाजीपुर। राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कालेज छावनी लाइन गाजीपुर में बुद्ध जयंती एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जैकिधुन साहू ( विधायक सदर गाजीपुर) व विशिष्ट अतिथि उमा शंकर सिंह कुशवाहा (पूर्व विधायक सदर गाजीपुर) तथा संतोष कुशवाहा (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, जमानियाँ) द्वारा तथागत भवन में पंचशील दीप जलाकर व विशरण पाठ से किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के सुखिया अशोक नाथ तिवारी (जिला निरिक्षक गाजीपुर) व अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा बुद्ध-प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्ध वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र/ दावाओं ने सोशल मिडिया का दुष्प्रभाव, महात्मा बुद्ध एवं अंगुलीमाल, बालिकाओं की भाषादी, शिव वंदना, माँ की ममता की महत्ता से संबंधित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के खिलाड़ियो एवं हाईस्कूल तथा इन्टरमिडिएट की कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले छत-दावाखो सो सम्मानित किया गया। जिनमें विपिन कुमार मौर्य, दिव्यांशु कुशवाहा, आजाद कुमार “गुड़िया कुमारी तथा भैया कुमारी प्रमुख रहे। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर विधायक सदर गाजीपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर विशेष बल दिया. जाना चाहिए। इससे छात्र दाताओं का बहुमुखी विकास होता है। इस विद्यालय में उन सब बातों पर विशेष ध्यान दिया गया है। विशिष्ट अतिथि उमाशंकर सिंह कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-2 संस्कार बेहद जरूरी है। वर्तमान परिवेश में वही बड़ा एवं महान बनेगा। “जो संस्कारों से परिपूर्ण होगा। हमारी युवा पीढ़ी को बुद्ध के बताये गये मार्गों पर चलना होगा तभी उनका उत्थान संभव है। वित्तविहीन शिक्षक, महा सभा के प्रदेश प्रभारी जियारत हुसैन ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि इस विद्यालयू के शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ एक नये भारत के निर्माण मे अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ये बच्चे आगे चलकर अपने माता-पिता एवं देश का नाम रोशन करेंगे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी एवं अभिभावकों तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजू भारद्वाज एवं कन्हैया राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा, स्वामी विवेकानन्द इ०का० के प्रबंधक सिंहासन कुशवाहा, शिवजी वर्मा, धनंजय मौर्य, दिनेश कुशवाहा, शिव नारायण, अवधेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …