Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: शेरपुर की भांजी ने दक्षिण कोरिया में दिखाया जलवा..

गाजीपुर: शेरपुर की भांजी ने दक्षिण कोरिया में दिखाया जलवा..

गाजीपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दक्षिण कोरिया अपने चार दिवसीय दौरे पर वहां के इंचियोन शहर में होने वाली एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 56वीं वार्षिक आम बैठक में भाग ली। साथ ही उन्होंने निवेशकों को भी संबोधित किया। सीतारमण वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं और निवेशकों के साथ राउंड टेबल्स में बातचीत के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलने का कार्यक्रम था।इस दौरान वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन जी का भारतीय विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान शेरपुर निवासी डॉक्टर प्रशान्त राय की भांजी शांभवी शर्मा ने भारतीय बच्चो का नेतृत्व  किया और वित्त मंत्री जी से भारत में पढ़ाई और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले बजट पर भी सवाल पूछा और वित्त मंत्री जी ने उसके सवाल को प्रशंसा करते हुए यह आश्वासन भी दी कि भारत सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी काम कर रही है और अभी आने वाले समय में इन दोनो क्षेत्रों में सरकार और ज्यादा ध्यान देने वाली है तथा अपना बजट भी बढ़ाने की बात पर भी बल दिया। शांभवी बचपन से ही मेधावी रही है और उसकी प्रारंभिक शिक्षा रेणुकूट के केसरी देवी कनोरिया विद्यामंदिर से हुई फिर बीएससी और एमएससी उसने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से किया जहां पर वो अपने क्लास की टॉपर भी रही और अभी कोरियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से वो तीसरे साल की रिसर्च स्टूडेंट है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …