गाजीपुर। नया शैक्षणिक सत्र 2023-024 के प्रारंभ के साथ लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर सादात में, कक्षा एक से तीसरी के छात्रों के लिए एक मजेदार और प्रतिस्पर्धी गेम फ्लैट रेस और रन विद बॉल रेस आयोजित की गई। विधालय के प्रिंसिपल महेश मिश्रा ने बताया कि आज की एक्टिविटी का उद्देश्य मजेदार खेल के माध्यम से बच्चों के प्रतिभाओं का विकास करना है , जिसके लिए आज कक्षा एक से तीसरी तक के सभी बच्चों की हाउस टीमों में प्रतिस्पर्धी गेम फ्लैट रेस और रन विद बॉल रेस आयोजित की गई , जिसमें बच्चों को शुरुआती बिंदु से फिनिश लाइन की ओर उनके आस पास रखी बॉल को एक हाथ से उठा कर दिये गये बकेट में रखते हुए फिनिश लाइन तक जाना था । जिससे बच्चों में शारीरिक क्षमता, मानसिक क्षमता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया बच्चों ने अपनी आत्मनिर्भरता और कल्पना और इच्छा शक्ति का उपयोग करके कठिनाइयों से निपटना सीखा। आज एक से तीसरी तक के हाउस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गतिविधि का आनंद लिया। प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया की सभी बच्चों में अलग अलग प्रतिभाएँ होती है इस लिए सभी बच्चों की शारीरिक क्षमता, मानसिक क्षमता को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर बच्चों के बीच अलग अलग प्रतियोगिता और एक्टिविटी कराई जा रही है , आज की एक्टिविटी स्कूल की अध्यापिका रंजना मिश्रा , रीमा सिंह , एव अध्यापक अश्वनी प्रियदर्शनी , बिन्देश यादव , ने आज की आयोजित कराई l
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रायपुर का शुरू हुआ नया शैक्षिणिक सत्र, बोलें प्रिंसिपल- बच्चो को आत्मनिर्भर बनाना प्राथमिकता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …