गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के सभागार में आज संस्था की आपात कालीन बैठक बुलाई गयी। इस बैठक में संस्था के कई अधिकारियों ने वर्चुअल तरीके से भाग लिया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आगामी मंडल ट्रायल के सम्बन्ध में गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 09 अप्रैल से मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया, मऊ आजमगढ़ के खिलाडियों का प्रथम चरण ट्रायल परीक्षण आरम्भ किया जायेगा। खेल में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सभी ट्रायल परीक्षण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से नामित चयनकर्ता के देख-रेख में कराया जायेगा। इस परीक्षण के उपरांत जनपद के टीम का निर्माण किया जायेगा। इस क्रम में इस वर्ष जनपद मऊ के खिलाडियों का ट्रायल परीक्षण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए मऊ जनपद के स्थानीय डॉ० भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में दिनांक 11 अप्रैल 2023 को कराया जाएगा। इस अवसर पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक तथा मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ० संजय सिंह को ट्रायल के आयोजन हेतु नामित किया गया है। दिनांक 11 अप्रैल 2023 को गाजीपुर मंडल के पदाधिकारी तथा बतौर चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी ख़िलाड़ी की उपस्थिति में डॉ० भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में महिला व पुरुष के अंडर 16, अंडर 14, अंडर 19, अंडर 25 तथा रणजी ओपन वर्गों का ट्रायल परीक्षण कराया जायेगा। जनपद मऊ के सभी खिलाडियों से अपील की गयी कि नियत तिथि 11 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:00 बजे मैदान पर उपस्थित हो अपना-अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर लें। परीक्षण के दौरान किसी भी अभिभावक को मैदान में उपस्थित होने तथा फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी की पूर्णतः मनाही होगी। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति प्राप्त कर आगामी वर्ष से मंडल ट्रायल परीक्षण के पहले चरण का आयोजन सम्बन्धित जनपदों में ही कराकर जनपद की टीम का निर्माण किया जायेगा जिससे कि स्थानीय खिलाडियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसी क्रम में इस वर्ष मऊ जनपद में ट्रायल परीक्षण का आयोजन जनपद मऊ में कराया जा रहा है।
