Breaking News
Home / अपराध / हेरोईन तस्‍कर गैंगेस्टर सरफराज अंसारी की ढाई करोड़ की अचल संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

हेरोईन तस्‍कर गैंगेस्टर सरफराज अंसारी की ढाई करोड़ की अचल संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष / विवेचक थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की रिपोर्ट दिनांक 10.03.2023 द्वारा प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति दिनांक 18.03.2023 पर अभियुक्त सरफराज अंसारी पुत्र मो0 शमीम अंसारी निवासी नूरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनाम अचल संपत्ति निम्न है-

1-अभियुक्त सरफराज अंसारी पुत्र मो0 शमीम अंसारी निवासी नूरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा दिनांक 04.08.2021 को सरफराज अंसारी उपरोक्त द्वारा स्वयं के नाम से मुहल्ला बहुपुरा गाजीपुर के नगर पालिका मकान नं 27 व 27/1,27/2,27/3,27/4,27/5,27/6,27/7,27/8,27/9,27/10 की भूमि जिसका क्षेत्रफल 322 वर्ग मीटर है। जिसकी बाजारू कीमत कुल मिलाकर लगभग 02 करोड़ 50लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।

आपराधिक इतिहास

गैंग लीडर सरफराज अंसारी पुत्र मो0 शमीम अंसारी निवासी नूरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

  1. मु0अ0सं0 188/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 163 / 2022 धारा 8/21 एनडीपीएस थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 526/2022 धारा एनडीपीएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 19/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …