Breaking News
Home / खेल / स्‍टेट चैम्‍पियनशिप में 2023 रायबरेली में सत्‍यदेव इंटरनेशल स्‍कूल गाजीपुर के चार छात्र-छात्राओं ने जीता स्‍वर्ण पदक

स्‍टेट चैम्‍पियनशिप में 2023 रायबरेली में सत्‍यदेव इंटरनेशल स्‍कूल गाजीपुर के चार छात्र-छात्राओं ने जीता स्‍वर्ण पदक

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय का मोटो “उत्कृष्टता की ओर” का अनुसरण करते हुए दिनांक 26 मार्च 2023, रविवार  को रायबरेली, ऊंचाहार में इतिहास बना दिए I  अवगत हो कि ‘यूथ गेम्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश’ द्वारा ‘स्टेट चैंपियनशिप -2023’ प्रतियोगिता जिसमें वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, ताइक्वांडो इत्यादि खेल का आयोजन रायबरेली ,ऊंचाहार उत्तर प्रदेश में किया गया था I उक्त प्रतियोगिता में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के ताइक्वांडो ट्रेनर श्री शेषनाथ यादव के मार्गदर्शन में पीयूष कुमार यादव कक्षा- 7 , प्रिंस कुमार यादव कक्षा -7, समी कुमार कक्षा – 7 एवं कंदर्प तिवारी कक्षा -10 ने ताइक्वांडो में प्रतिभाग किया I वजन और उम्र के हिसाब से चारों प्रतिभागियों ने इस राज्य स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किए, साथ ही हरियाणा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इनका रास्ता भी साफ हो गया I सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह जी, प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सदानंद सिंह जी, काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी , सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक श्री अमित रघुवंशी जी ने विद्यार्थियों द्वारा इस महान उपलब्धि पर गदगद मन से सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी जी को, ट्रेनर श्री शेषनाथ यादव को, विजेता विद्यार्थियों को एवं समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों को बधाई दिए I प्रोफेसर सानंद सिंह जी ने कहा कि चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी ‘स्कंदमाता’ का आशीर्वाद सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस परिवार पर फलीभूत हुआ हैI विद्यालय परिवार माता रानी की कृपा से हर दिन, हर क्षण अनवरत अपने कदमों को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता रहेगा। विजेता प्रतिभागी एवं ट्रेनर 28 मार्च 2023 को विद्यालय पहुंचेंगे जिनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगाI

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

केवल चार दिनों तक मिलेगा TVS के बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स

गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुमित जायसवाल ने बताया कि TVS  की बेहतरीन गाड़ियों पर …