गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता चुनाव सन 2018 का प्रथम चरण प्राथमिक सहकारी समितियों पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सहo सo स्व. सरौली विकास खंड देवकली से जिला सहकारी बैंक गाज़ीपुर के लिए अरुण कुमार सिंह (पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक)प्रमोद कुमार सिंह, शिला सिंह (पूर्व निदेशक) अरुरेंद्र प्रताप सिंह (राज ठाकुर) उदय प्रताप सिंह, एवं केदार राम (अनुसूचित) निर्विरोध प्रतिनिधि तथा सहकारी संघ देवकली के अरुण कुमार सिंह, अरुरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी राम अनुसूचित, उदय प्रताप सिंह निर्विरोध प्रतिनिधि, क्रय विक्रय सहo सo सैदपुर के लिए उमेश यादव, जगदीश यादव, प्रमोद कुमार सिंह, लक्ष्मी राम (अनुसूचित) निर्विरोध प्रतिनिधि ओर जिला DCF गाज़ीपुर के लिए उदय प्रताप सिंह एम लक्ष्मी राम (अनुसूचित) निर्विरोध प्रतिनिधि निर्वाचित किये गए।
