गाजीपुर। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल ने आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. हालात ये है कि कई इलाकों में 12 घंटे से अधिक वक्त से बिजली गुल है. बत्ती गुल के इस समस्या के बीच जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है.बिजली कटौती के फॉल्ट को अब पॉलिटेक्निक के एक्सपर्ट दूर करेंगे. बाकायदा जिन उपकेंद्रों पर समस्याएं आ रही है वहां इनकी मदद से फॉल्ट को दूर किया जा रहा है. इसके अलावा उपकेंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती भी की गई है। अपर जिलाधिकारी एके सिंह ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए पूरे जिले में सत्यदेव पॉलिटेक्निक कालेज के एक्सपर्ट शिक्षकों व छात्रों की मदद ली जा रही है. इसके अलावा आउटसोर्स के तहत कर्मचारियों की मैन पॉवर को भी 25 फीसदी तक बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए है.ताकि कटौती से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किया जा सकें और ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति हो सकें।
