गाजीपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर मे शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने बताया कि “आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा नर्सरी से ग्यारह तक कि प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाँक 19/03/2023 को प्रातः 9 बजे से होगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षाएं दिनाँक 22/03/2023 से प्रारम्भ होंगी। कोऑर्डिनेटर अमित रॉय ने बताया कि कुछ कक्षाओं में सीमित सीटें ही उपलब्ध है इसलिए अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों का प्रवेश जल्द से जल्द सुनिश्चित करे | कार्यालय प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे खुला है | जो भी अभिभावक चाहे वह अपने बच्चों के साथ स्कूल आ करके कंप्युटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी आदि सुविधाओं का अवलोकन कर सकते है | उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से हम सब ने बच्चियों की पढ़ाई के लिए आजीवन 10% फीस माफ़ी कर रखी है। प्रवेश फॉर्म आप स्कूल से प्राप्त कर सकते है।
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर मे शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …