गाजीपुर। प्राधिकृत अधिकारी/जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता गाजीपुर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के आदेश दिनांक 31.03.2023 द्वारा जनपद की सहकारिता, आवास, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंरकरण, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, खादी तथा ग्रामोद्योग, दुग्ध, रेशम तथा उद्योग विभाग की प्रारम्भिक सहकारी समितियों के प्रबन्ध कमेंटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिनांक 18.03.2023 तथा सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दिनांक 19.03.2023 की तिथियॉ निर्धारित की गयी है जिसमें अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन दिनांक 11.03.2023 को, अनन्तिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करने की तिथि 12.03.2023 को समय 10.00 से 02.00 बजे तक समिति कार्यालय पर, मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्ति का निस्तारण एवं अन्तिम मतदाता सूची की तिथि 13.03.2023 को समय 10.00 से 03.00 बजे तक समिति कार्यालय पर, नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करने का दिनांक 14.03.2023 को समय 10.00 से 04.00 बजे तक विकास खण्ड कार्यालय पर, नाम निर्देशन प्रपत्रों का परिनिरीक्षण की तिथि 15.03.2023 को समय 10.00 से 03.00 बजे तक विकास खण्ड कार्यालय पर, वैध नाम-निर्देशन का प्रदर्शन दिनांक 15.03.2023 को समय 03.00 से 05.00 बजे तक विकास खण्ड कार्यालय पर, नाम निर्देशन प्रपत्र वापस लिया जाना का दिनांक 16.03.2023 को समय 10.00 से 01.00 बजे तक विकास खण्ड कार्यालय पर, अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन का दिनांक 16.03.2023 को समय 01.00 से 05.00 बजे तक विकास खण्ड कार्यालय पर, मतदान (यदि आवश्यक हो) तिथि 18.03.2023 को समय 10.00 से 04.00 बजे तक समिति कार्यालय पर, मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि 18.03.2023 को समय मतदान समाप्त होने के पश्चात् घोषणा होने तक समिति कार्यालय पर किया जायेगा। इसी क्रम में सभापति उपसभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथिवार जिसमें अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन दिनांक 19.03.2023 को समय 10.00 से 09 बजे तक, अनन्तिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करने समय 10.00 से 09.30 बजे तक, मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियो का निस्तारण का समय 09.30 से 10.30 बजे तक, अन्तिम मतदाता सूची का समय 10.30 से 11.00 बजे तक समिति कार्यालय पर, नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करने का समय 11.00 से 12.00 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्रों का परिनिरीक्षण का समय 12.00 से 12.30 बजे तक, वैध नाम-निर्देशन का प्रदर्शन का समय 12.30 से 01.30 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्र वापस लिया जाना का समय 01.30 से 02.00 बजे तक, अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन का समय 02.00 से 02.30 बजे तक, मतदान (यदि आवश्यक हो) का समय 03.00 से 04.00 बजे तक समिति कार्यालय पर, एवं मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का दिनांह 19.03.2023 को समय मतदान समाप्त होने के पश्चात् घोषणा होने तक समिति कार्यालय पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि दिनांक 14.03.2023 को समितियों के प्रबन्ध कमेंटी के समस्यों के पद हेतु नामांकन होना है उपरोक्त नामांकन हेतु नामांकन प्रपत्र(प्रपत्र-ट) के साथ पहचान तथा निवास का प्रमाण पत्र एवं आरक्षित पदों हेतु वैध जाति प्रमाण पत्र अवश्यक लाना होगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सहकारी समितियो के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, सदस्य के लिए 18 व सभापति के लिए 19 मार्च को होगा चुनाव
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …