गाजीपुर। यूसुफपुर मुहम्मदाबाद नगर के जमालपुर स्थित ख़ाक लाईब्रेरी में गत शुक्रवार की रात्रि 8 बजे होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नगर के विभिन्न शायर, कवि और सम्मानित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद हुसैन उर्फ़ एम डी भाई को “आसी अकादमी” के सौजन्य से नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ फ़तेह मोहम्मद द्वारा अदबनवाज़ सम्मान पत्र से विभूषित किया गया एवं श्योर सक्सेस एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर इज़हार अंसारी द्वारा एम डी भाई को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में विभिन्न शायरों और कवियों ने देश की एकता और सद्भाव आधारित अलग अलग रचनाएं प्रस्तुत की जिनमें विशेष रूप से सैफ़ी सलेमपुरी, आसी यूसुफपुरी, अहकम गाजीपुरी, सी पी सुमन, हक़ यूसुफपुरी, सरवर मोहम्मदाबादी, इरशाद जनाब ख़लीली, चंचल यूसुफपुरी, चुटकी यूसुफपुरी, समीर मोहम्मदाबादी, वकील अरकम, फ़ैज़ यूसुफपुरी इत्यादि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक/श्रोता/सामईन उपस्थित रहे जिसमें मोहम्मद हुसैन उर्फ एम डी भाई, डॉ वसीम अख़्तर, ऐनुल हुदा क़ुरैशी, कन्हैया जायसवाल, अरशद कुरैशी, अरविंद गुप्ता, सुल्तान सलमानी, शमशाद गुड्डू, शाहनवाज़ कुरैशी, मोहम्मद अली प्रिंस, दानिश अंसारी, कैफ अंसारी, इनआम अंसारी, फैयाज़, गुरु प्रजापति, सैफ़ अंसारी, अफ़ज़ाल, आज़म, यावर, औन, वसीम, परवेज़, गुड्डू, संदीप, यूसुफ, आदिल, अब्दुल्लाह इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम डी भाई ने की, संचालन इरशाद जनाब ख़लीली ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नौशाद अंसारी ने किया।
