Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजनीति में महिलाओं का मुक्त हस्त स्वागत और सम्मान है- जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह

राजनीति में महिलाओं का मुक्त हस्त स्वागत और सम्मान है- जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह

गाजीपुर। रेकिट इंडिया एवं जागरण पहल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। आज शांति औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवकठिया के सभागार में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ -चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। राजनीति में भी महिलाओं का भरपूर सम्मान और स्वागत है।जागरण पहल द्वारा आयोजित स्वच्छता और डायरिया उन्मूलन का कार्यक्रम केवल इस संस्था का कार्यक्रम नहीं है वरन हम सभी का यह कार्यक्रम है। समाज स्वस्थ हो और सुरक्षित हो इसका प्रयास हर एक को करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रही राजकीय महिला स्ना. महा. में हिंदी विभाग की प्रोफे. लेफ्टिनेंट डॉ. शशिकला जायसवाल ने कहा कि भारत की ग्रामीण महिलाओं के लिए अभी भी कार्य किया जाना शेष है, असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं के लिए स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं है, स्वास्थ्य-शिक्षा-सुरक्षा और पोषण की स्थिति में भी सुधार लाने की आवश्यकता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के ऐतिहासिक परिपेक्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि इस युग में भी महिलाएं बहुत सुरक्षित नहीं है इस पर व्यवस्था के स्तर से बहुत सुधार किए जाने की आवश्यकता है।संयोजिका और जागरण पहल की जनपद समन्वयक पूजा प्रिया पांडे ने इस इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सैकड़ों महिला स्वयं सेवकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी संस्था स्वच्छता और डायरिया उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। हम दिवा-रात्रि गांव-गांव जाकर डायरिया उन्मूलन के लिए लगे हुए हैं। आज हमें गांव की महिलाओं के समर्पण और उनके सांगठनिक शक्ति को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिल रही है। पूजा प्रिया पांडे ने बताया की पहल और रेकिट इंडिया के कार्यक्रम डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के माध्यम से सेफर टॉयलेट फॉर ऑल डायरिया नेटजीरो परियोजना का सफल संचालन किया जा रहा है और गाजीपुर जिले में 1185 स्वयंसेवी महिलाएं को डब्ल्यूएचओ द्वारा सुझाए गए दस्त प्रबंधन के सात सूत्र पर प्रशिक्षित किया गया है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को डीएनजे किट, हार्पिक, डिटॉल आदि प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों में आशा कार्यकर्त्रियों, स्वच्छता प्रहरी एवं 300 की संख्या में जागरण पहल की कार्यकत्रियां और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि सहित सभी महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बैनर पर अपना विचार एवं हस्ताक्षर किए जो समाज में महिलाओं की सहभागिता और भागीदारी का प्रतीक बना। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ‘अनंग ‘ ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश कुमार पांडे ने किया।कार्यक्रम में जागरण पहल के सभी स्थानीय प्रतिनिधि और सदस्य शामिल रहे, सक्रिय रूप संलग्न कार्यकर्त्रियों को “जागरण पहल” प्रमाण-पत्र भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। सभी प्रतिनिधि महिलाएं गांव-गांव में डायरिया उन्मूलन के लिए सार्वजनिक रूप से शपथ भी लिए। इस अवसर पर बिरनो, सादात, देवकली, मरदह के बीएमसी, सुपर 60 के डायरेक्टर रोशन सिंह, प्रिंस सिंह ग्राम प्रधान महिलाएं आदि उपस्थित थी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …