गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को होली की अग्रिम बधाई देते हुए। साधन सहकारी समिति चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपील किए।जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अमर्यादित भाषाओं के साथ समाजवाद को पाखंड बताया आज सभी कार्यकर्ताओं ने उस वक्तव्य को लेकर एक निन्दा प्रस्ताव पेश किए।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने जाति जनगणना कराने कि मांग कि तो प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक सिरे से खारिज कर दिया कि हम जाति जनगणना कराने के पक्ष में नहीं है।इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार पिछड़ों की बात करती है लेकिन पिछड़ों का हक देना नहीं चाहती है।विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं को होली की अग्रिम बधाई देते हुए सबके सुख समृद्धि की कामना किए।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिवमुनि पासी, सिकन्दर खा, कमलेश यादव, मदन यादव, अमित ठाकुर, शिवराम चौहान, सचिन कुशवाहा, उपेन्द्र यादव, रामभरोस दादा, त्रिभुवन यादव, राजेन्द्र यादव, राधे सिंह यादव, नारायण उर्फ गुड्डू बारी, बैठक का संचालन निवर्तमान विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया।
