शिवकुमार
गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक दलों में प्रत्याशियो की सरगर्मी बढ़ रही है और वह अपने टिकट के लिए जिले से लेकर राजधानी तक राजनैतिक शतरंज के विसाख पर अपनी गोटी विछा रहें है जिससे कि अंतिम दांव में विरोधियो को मात देकर टिकट प्राप्त किया जा सकें। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में तीन दल भाजपा, सपा और बसपा में कांटे की टक्कर होती है, वर्तमान में बसपा-सपा गठबंधन से अफजाल अंसारी सांसद है, लेकिन सपा से गठबंधन टूट जाने के बाद अब समाजवादी पार्टी में टिकट के लिए सरगर्मी बढ़ गयी है। जातिगत समीकरण में मुस्लिम कार्ड समाजवादी पार्टी खेल सकती है ऐसे में सपा के वरिष्ठ नेता हैदर अली टाइगर भी समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए भगीरथ प्रयास शुरू कर दिया है। हैदर अली टाइगर ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि मैं समाजवादी पार्टी का सिपाही हूं जबसे पार्टी का गठन हुआ है तबसे लेकर आज तक मैं समाजवादी पार्टी की सेवा कर रहा हूं और उसके झंडे को बुलंद करने के लिए हर संभव कार्य करता हूं। पार्टी हाईकमान ने भी पिछले चुनाव में हमसे वादा किया था कि आपको भी मौका मिलेगा। इस संदर्भ में हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर अपनी बात बताई है। ज्ञातव्य है कि गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा यादव मतदाता है, और मुसलमान की भी तादात किसी भी नतीजे को बनाने और बिगाड़ने की रहती है ऐसे में एमवाई फैक्टर सपा के लिए कितना कारगर होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा।