Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर के कामदेश्वर सिंह 2024-2025 सत्र के लिए रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि निर्वाचित

गाजीपुर के कामदेश्वर सिंह 2024-2025 सत्र के लिए रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि निर्वाचित

गाजीपुर: रोटरी इंटरनेशनल कि पार्टनर इन सर्विस रोटरेक्ट क्लब मंडल 3120 का दो दिवसीय 39 वां सम्मेलन वाराणसी के कन्हैयालाल स्मृति भवन में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3120 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अनिल अग्रवाल जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.आर.सी रो निलेश भुवालका जी की उपस्थिति रही। इस सम्मेलन में कुल 25 क्लब के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। रोटरेक्ट मंडल के कॉन्फ्रेंस में आगामी सत्र 2024 – 25 के लिए रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि डी.आर.आर. का निर्वाचन भी होना था जिसमें 2 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया था । कुल 23 क्लबों में हर क्लब को 1 मत देने का अधिकार प्राप्त था एवं विंध्याचल की संख्या बल के कारण उन्हें 2 मत देने का अधिकार प्राप्त था।जिसमें रोटरेक्ट क्लब गाजीपुर गंगा के पूर्व अध्यक्ष रोट कामदेश्वर सिंह 24 मे से 18 क्लब का वोट पाकर सत्र 2024-25 के लिए रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि निर्वाचित हुए।कामदेश्वर सिंह गाजीपुर जिले के मिश्रौलिया के रहने वाले हैं इनके पिता जी रो/रोट राजेश कुमार सिंह भी पूर्व में रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” के अध्यक्ष रह चुके हैं व वर्तमान में रोटरी क्लब गाजीपुर के सचिव हैं.रोट कामदेश्वर सिंह शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों में सदैव तत्पर रहते हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई के दौरान कामदेश्वर सिंह पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन में भी प्रदेश सह मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं और बहुत ही कम उम्र में युवा समाज सेवक के रूप में अपनी छवि बना चुके है। इस जीत के बाद से ही गाजीपुर के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है तो वह सभी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है। गाजीपुर पूर्व में दो बार और मंडल का प्रतिनिधित्व कर चुका है  जिसमें गाजीपुर “गंगा” के चार्टर अध्यक्ष रो/रोट संतोष कुमार वर्मा एवं रोट दिनेश पटवारी जी बारी बारी निर्वाचित हुए थे और अपने सत्र में मंडल को तमाम नई उपलब्धियां दे चुके हैं अब 10 साल बाद पुनः गाजीपुर सत्र 2024-25 में मंडल का प्रतिनिधित्व करेगा। रोटरैक्ट मंडल 3120 को आगे ले जाने के लिए सभी ने हुंकार भर ली है और निश्चित रूप से सबका साथ सबका विश्वास और मंडल का विकास इस धेय वाक्य को लेकर सत्र 2024 25 नए ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। निश्चित रूप से यह गाजीपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के मंडल का प्रतिनिधित्व 2024- 25 मे करेगा। बनारस में चल रहे इस कार्यक्रम में पी.डी.आर.आर अनिल जाजोदिया जी सत्र 2025- 26 के लिए नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो आशुतोष अग्रवाल जी भी विभिन्न सत्र में उपस्थित रहे.रोटरी क्लब गाजीपुर से रो आसीत सेठ ,रो जीशान जिया, रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो संतोष कुमार केसरी, रो अमित रस्तोगी ,रो चंद्रमोहन केसरी,रो  राजेश गुप्ता ,रो मुकेश श्रीवास्तव.रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रोट शुभम रस्तोगी ,सचिव रोट विभव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोट सक्षम वर्मा,रोट शुभ वर्मा रोट साद रईस,रोट रोशन विश्वकर्मा,रोट पवन जयसवाल, श्वेता सिंह, समेत कई सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरूकता के लिए 19 मई को होगा बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत 19 मई दिन रविवार को प्रात: छह बजे से …