Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एसडीएम ज़मानियां ने किया श्मशान घाट का औचक निरीक्षण

एसडीएम ज़मानियां ने किया श्मशान घाट का औचक निरीक्षण

गाजीपुर। ज़मानियां नगर कस्बा स्थित श्मशान घाट पर शव के साथ आने वाले लोगों के शव जलाने के लिये लकड़ी बेचने वाले मनमानी ढंग से लकड़ी बेचे जाने की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व सम्बंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चेतावनी दी गयी। की अंतिम संस्कार के लिये शव चलाने के लिये पहुंचे लोगों के साथ अब मनमानी नही चलेगा। इसके लिये निर्धारित 400 सौ रुपया कुंटल लकड़ी बेचने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही घाट के पास बिना लाइसेंस लकड़ी चीरने की मशीन पकड़ा गया। साथ मे कुछ लकड़ियां पाई गई। अवसर पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि श्मशान घाट पर मनमानी ढंग से अब लकड़ी नही बेची जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ेसर घाट के पास भी शव जलाने वालों से मनमानी रेट वसूल की शिकायत मिला है। जांच के बाद कार्यवाही किया जाएगा। भार्गव ने कहा कि श्मशान घाट पर मनमानी अब नही चलेगा। अगर पुनः शिकायत मिला तो लकड़ी बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। पालिका ईओ अखिलेश तिवारी ने कहा कि स्नान घाट व श्मशान घाट की साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिये ठोस कदम उठाया जा रहा है। इसमें किसी तरह की क्षम्य नही होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …