गाजीपुर। संचार निगम एक्सक्यूटिव एसोसिएशन जो कि BSNL अधिकारियों का राष्ट्र व्यापी संगठन है,उसकी ग़ाज़ीपुर की पुरानी जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन डिस्ट्रिक कांफ्रेंस में मौजूद केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के सफल मार्गदर्शन में सर्वसम्मति तथा एकस्वर में सभी जिला पदाधिकारियो का चयन सम्पन्न हुआ। 1.सर्वेश यादव- प्रेसिडेंट,2. देवेश कुमार-उप प्रेसिडेंट, 3. नफीस अहमद- जिला सचिव, 4. जितेंद्र यादव- सहायक जिला सचिव 1,5.अरविंद मौर्य- सहायक जिला सचिव 2, 6. राजित कुशवाहा-कोषाध्यक्ष 7. राजेश कुमार- आयोजन सचिव, जिसमें हमारे केंद्रीय तथा प्रदेश स्तरीय बेस्ट लीडरशिप जिसमे विशेष तौर पर हमारे कामरेड पवित्र सिंह,(महासचिव नई दिल्ली), सुशील त्रिपाठी(परिमंडल सचिव लखनऊ),राजेश प्रताप मल्ल, गोरखपुर, पंकज श्रीवास्तव वाराणसी , पूरी संगठन टीम ग़ाज़ीपुर एवं वाराणसी एवं मुख्य चुनाव अधिकारी उपमहाप्रबंधक ग़ाज़ीपुर मनीष सोनकर की मौजूदगी में निम्नांकित कामरेड्स को नए कार्यकारिणी का गठन करके उनको संचार निगम अधिकारी संगठन (SNEA)के संविधान के अनुसार शपथ दिलाई गई –
