गाजीपुर। दिनांक 17 फरवरी 2023 को 132 kv सबस्टेशन गाजीपुर से निर्गत 33 केवी फीडर जिला कोर्ट,मेडिकल कालेज और जंगीपुर की सप्लाई सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक अनुरक्षण और मरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगी। समय परिवर्तन भी हो सकता है तथा अपरिहार्य कारणों से शटडाउन निरस्त भी हो सकता है ।यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन गाजीपुर श्री एलके प्रजापति द्वारा दी गई है।
