Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जमानियां कस्बा बाजार में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण  

जमानियां कस्बा बाजार में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण  

गाजीपुर। ज़मानियां  नगर पालिका परिषद की सड़क पटरी पर सालों से दुकानदारों अपनी सामग्री रख या चबूतरा निकालकर जबरदस्त अतिक्रमण कर लिये जाने से आवागमन में बाधा उतपन कर रहा था। और पालिका प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। अतिक्रमण हटाने के लिये दो रोज से मुनादी कराया गया। इसके बाद भी कब्जा बरकरार रहा। इसके लिये पीछे पालिका चेयरमैनो की खामोशी रहा है। वर्तमान पालिका अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी व उपजिलाधिकारी भारत भार्गव अपने ईमानदारी को बुधवार को अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही शुरू किया।बताया जा रहा है। कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत बुढ़वार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास से अतिक्रमण हटाया गया और लोगों को हिदायत दी गई कि वह अपने अतिक्रमण स्वयं हटा ले नहीं तो जेसीबी की सहायता से उसे हटा दिया जाएगा। इस कार्‌रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप के हालात देखे गए और वे खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। इस दौरान उपजिलाधिकारी भारत भार्गव कमान संभालते हुए मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि पूरे नगर कस्बा में जहां भी अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को हटाया गया। ताकि नगर सुंदर और स्वच्छ दिखाई दे। इसकी शुरुआत नगर कस्बा बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई। सड़क पटरी से अतिक्रमण हटाने के लिये दो दिन तक मुनादी कराई गई उसके बाद बुधवार से अतिक्रमण हटाने की कार्‌रवाई शुरु की गई। उन्होंने बताया कि अभी नाली के ऊपर जिन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन्हें हटाया गया है। इसके बाद जैसे-जैसे कार्‌रवाई आगे बढ़ती गयी और अतिक्रमण मिलता गया। उसे जेसीबी मशीन तथा सफाई कर्मियों द्वारा हटाया जाएगा। हालांकि अभी स्टेशन चौराहे से अभी बड़े स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। दुकानदारों ने अपनी सामग्री उठाना खुद ही शुरू कर दिया। गौरतलब है कि पूरे नगर कस्बा बाजार के कुछ दुकानदारों से 500,500 सौ रुपया जुर्माना रशीद काटा, इस दौरान पालिका ईओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि दुकानदारों के यहां से 35 किलो प्लास्टिक पालिथिंग तकरीबन 25000 रुपया जुर्माना वसूल की गई।  इस समय बड़े स्तर पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। हालात यह है कि नगर कस्बा बाजार के मुख्य मार्गो पर जाम के हालात निर्मित होते हैं। यदि नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सख्ती से करे और जहां- जहां बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया जाए तो नगर कस्बा की सड़कें काफी चौड़ी दिखाई देगी और लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इस अवसर विजय शंकर राय, दानिश मंसूरी, सुबाष राम व सफाई पालिका कर्मियों के साथ कोतवाली पुलिस एसआई दिग्विजय कुमार तिवारी मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …