गाजीपुर। अभी भी 1 से 19 वर्ष के बहुत से बच्चे और किशोर कृमि नियंत्रण की दवाई खाने से छूट गए हैं। हर बच्चे और किशोर को कुपोषण से बचाने के लिए कृमि मुक्ति की दवा एलबेंडाजोल खाना बेहद जरूरी हैं। इसलिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृमि-मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक और अवसर दिया जा रहा हैं। अब आप 13 से 15 फरवरी तक भी अपने विद्यालय,गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र या किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने 1 से 19 वर्ष के बच्चे या किशोर को कृमि मुक्ति की दवा खिला सकते हैं। जिम्मेदार अभिभावक बने और तुरंत अपने बच्चे को दवा खिलाएँ।
