Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 15 फरवरी को हरी मिर्च जायेगी दुबई, कृषि विपणन मंत्री दिखायेगे कंटेनर को हरी झंडी

15 फरवरी को हरी मिर्च जायेगी दुबई, कृषि विपणन मंत्री दिखायेगे कंटेनर को हरी झंडी

गाजीपुर! राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह दिनांक 15.02.2023 को अपराह्न 01.30 बजे जनपद गाजीपुर जोगा मुसाहिब पाताल गंगा मण्डी पहुचकर दुबई को निर्यात किये जाने वाले हरी मिर्च के कन्टेनर को हरी झण्डी दिखायेंगे व हरी मिर्च के पाउण्डर बनाने वाली मशीन का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात जनपद जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

विधायक जै किसन साहू ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई अम्बेडकर जयंती

गाजीपुर। डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह भितरी, पियरी, भिख ईपुर, धरवां, जेवल, देवकली, धुवार्जुन, बासूचक, …