Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज़मगढ़ ने ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा जबकि शेरपुर की टीम रही उपविजेता

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज़मगढ़ ने ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा जबकि शेरपुर की टीम रही उपविजेता

गाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद के शहीदी गांव करनपुरा (पडैनिया) में अमर शहीद रामदुलार यादव की पावन भूमि पर स्व. श्याम नारायण यादव की स्मृति में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिन रविवार को आजमगढ़ और शेरपुर के बीच खेला गया। पहले सेट में आजमगढ़ का स्कोर 15 और शेरपुर का स्कोर 3 से पहला सेट आज़मगढ़ ने मैच जीत लिया दूसरे सेट में आजमगढ़ का स्कोर 15 और शेरपुर का स्कोर 7 से लगातार दूसरा सेट भी आजमगढ़ ने जीत कर फाइनल मुकाबला में ट्रॉफ़ी अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को दस हज़ार का नगद पुरुस्कार जबकि उपविजेता को सात हज़ार रुपये का नगद पुरुस्कार भी दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद के विधायक सुहैब अंसारी उर्फ मन्नु अंसारी रहे। विधायक को खिलाड़ियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आजमगढ़ की टीम को प्रथम पुरस्कार का ट्रॉफी वी के आदित्या इंफ्रा  रियलीटी डिवलोपर के चेयरमैन विनायक कुशवाहा जी ने दिया। जबकि शेरपुर की टीम को उपविजेता का ट्राफी एवं पुरस्कार ग्राम करनपुरा प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह यादव जी ने दिया। पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव,ओम प्रकाश यादव, गोपाल यादव,  सूर्य देव यादव अमित यादव, चंद्रशेख,  सर्वेश, शैलेश, विनीत, अनुज, अभिषेक, राकेश, प्रदीप, प्रिंस इत्यादि मौजूद रहे। टूर्नामेंट के अंत में ग्राम प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह यादव ने सभी खिलाड़ियों, आगंतुकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …