Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम गाजीपुर में हब्स ऑफ लर्निग के तहत हुआ खेल का आयोजन

सनबीम गाजीपुर में हब्स ऑफ लर्निग के तहत हुआ खेल का आयोजन

गाजीपुर। अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज में हब्स आफ लर्निग के तहत बास्केट बालए कबड्डी, स्पेल बी, न्यूज रिपोर्टेज, डिबेट, हर्टेज क्वीज  प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया । जिसमें जिले की तीन टीमों  ने हिस्सा लिया जिसमें सनबीम गाजीपुरए न्यू शाह फैज पब्लिक स्कूल, न्यू माडर्न चिल्ड्रेन कालेज शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सनबीम गाजीपुर  ने खेल के सभी प्रारूपों में जीत हासिल की। जिसमें कबड्डी गल्र्स में न्यू माडर्न चिल्ड्रेन कालेज की गल्र्स ने प्रथम स्थान हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह जी थे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अघ्यापक अभिषेक तिवारी, राजीव प्रसाद और कन्हैया जी ने किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सीबीएसई द्वारा हब्स आॅफ लर्निग के तहत किया गया जिससे अन्य सभी विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग तो किया ही साथ ही साथ एक दूसरे को जाना भी, इससे बच्चों मे आपसी तालमेल का अच्छा प्रभाव देखने को मिला। इस कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक विकास तो होता ही है साथ में बौद्धिक और मानसिक विकास भी होता है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को अपने योग्यता को परखने का भरपूर मौका मिलता है। प्रतियोगिता के अन्त में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह जी ने सीबीएसई को धन्यवाद देते हुए बच्चों के इस प्रयास के लिए प्रोत्साहित भी किया उन्होनें कहा कि आज कल के परिवेश में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से आजकल के बच्चें आगे चलकर जिले ही नही अपितु पूरे देश के लिए गौरव का कारण बनेंगे। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह जी,  शोभा सिंह जीए  डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह जी, प्रवीण कुमार सिंह जी व स्मिता सिंह जी और विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी  ने विद्यालय की इस सफलता पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …