Breaking News
Home / खेल / स्‍व. पारसनाथ सिंह स्‍मृति क्रिकेट प्रतियोगिता: विजेता को 31 हजार व उपविजेता को मिला 21 हजार रुपया

स्‍व. पारसनाथ सिंह स्‍मृति क्रिकेट प्रतियोगिता: विजेता को 31 हजार व उपविजेता को मिला 21 हजार रुपया

गाजीपुर। स्व० पारस नाथ सिंह कि स्मृति मे आदर्श इण्टर कालेज सियावां परिसर मे क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया जो करीब दो सप्ताह चला जिसमे दर्जनों टीमो ने भाग लिया। फ़ाइनल मैच क्रिकेट क्लब टोनी गाजीपुर व  टीवी आई क्लब गाजीपुर के बीच खेला गया,टांस टोनी गाजीपुर की टीम ने जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 15 ओवर मे 153 रन बनाये, जिसके जबाब मे टीवी आई ने राहुल के 73 रनो के लाजबाब बल्लेवाजी से 14.1ओवर मे 154 रन बनाकर मॆच जीत लिया। मुख्य अतिथि अमेरिका से आये हुए NRI सुनील सिंह ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हॆ ,एक तरफ शारीरिक विकास होता हॆ तो दूसरी तरफ आपसी भाई चारा को बढावा मिलता हॆ।हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही हॆ मात्र अच्छे प्रशिक्षण व तरासने की जरुरत हॆ।मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 31 हजार तथा ट्राफी तथा उपविजेता को 21 हजार व ट्राफी दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप मे शिवधार सिंह एडवोकेट,दयाशंकर पाण्डेय, श्रीकांत सिंह, गिरीश सिंह, सुमंत यादव,रमाकांत सिंह,पंकज सिंह ,कवि करनराज ,जफर इकबाल,मुन्ना,दीपक आदि लोग मॊजूद थॆ।अंत मे कार्यक्रम के आयोजक दिलीप सिंह झुनझुन ने आये हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कोषागार कर्मचारी संघ गाजीपुर इकाई का हुआ गठन

गाजीपुर! पुरानी संघ कार्यकारणी को भंग कर नई पदाधिकारीयों का चयन कोषागार कर्मचारी संघ जनपद …