गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय में आज राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। स्वास्थय विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस 10 फरवरी को मनाया जाता है। पेट में कीड़े होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से नहीं हो पाता है। शारीरिक कमजोरी, शरीर में खून की कमी व चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होने लगती हैं, जिसका उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जाता है। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी छात्र-छात्राओं को कृमि से मुक्ति के लिए जागरूक किया व प्रार्थना सभा में उपस्थित छात्रों को स्वाथ्य विभाग से प्राप्त अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् सभी कक्षाओं में इस दवा का वितरण किया गया। विद्यालय में उपस्थित 1839 छात्र छात्राओं को यह दवा उपलब्ध कराई गयी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …