Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गहमर निवासी पंकज उपाध्‍याय बने भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में उप सचिव

गहमर निवासी पंकज उपाध्‍याय बने भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में उप सचिव

गाजीपुर। गहमर गांव पंडित की छावनी पट्टी बाबू राय के रहने वाले पंकज उपाध्याय जो कि भारतीय सिविल सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में लखनऊ में अपर नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे उनका चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में उप सचिव के पद पर हुआ है सूचना मिलते ही उनके परिवार और गांव के समस्त लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई ।यह खबर हमसे साझा की और बताया कि यह प्लेटफार्म कहीं ना कहीं बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा और गांव के समस्त लोगों के लिए यह न केवल गौरव का बल्कि प्रेरणा का भी विषय है। उनके बड़े भाई डा.बुद्ध नारायण उपाध्याय ने बताया कि यह पूरे परिवार के लिए तथा गांव ,जिले के लिए गर्व का विषय है कि हमारे बीच का , हमारे ही गांव का पढ़ा हुआ एक भाई आज भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रालय में पद धारण कर रहा है गौरतलब है की पंकज उपाध्याय ने अपनी समस्त शिक्षा दीक्षा स्नातक तक गहमर गांव से ही गहमर इंटर कॉलेज और राम रहीम महाविद्यालय से प्राप्त की है तत्पश्चात उन्होंने पीजी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और सिविल सेवा में आने से पूर्व नवोदय विद्यालय में कार्यरत थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …