गाजीपुर: लाईफ लाईन अस्पताल में भर्ती एक असहाय मरीज का घुटनों का ऑपरेशन होना है जिसके लिए ब्लड की अति आवश्यकता थी परिवार में कोई ब्लड देने वाला नही था इसलिए मरीज के परिजन बहुत परेशान थे। जिसकी जानकारी समाजसेवी कुंवर वीरेन्द्र सिंह के माध्यम से आरुष चौधरी को हुई। आरुष के सहयोगी अभिषेक के दोस्त अक्षत अग्रहरी ब्लड बैंक आकर अपना पहला रक्तदान किए है और दूसरा रक्तदान विश्वजीत सिंह ने किया।
