गाजीपुर। माघ शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि को ददरीघाट स्थित संकट मोचन मंदिर में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा पूरे धार्मिक रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी | लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा संकट मोचन समिति अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह अपर महाधिवक्ता , उ० प्र० के सौजन्य और प्रयासों द्वारा करायी गयी | मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक रीति के अनुसार संपन्न कर समारोह में आए श्रद्धालुओं में महा प्रसाद का वितरण किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक अनवरत चलता रहा जिसे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगणों ने ग्रहण किया ।काशी के प्रकाण्ड विद्वान् श्री श्रीधर पांडेय जी के द्वारा पूजन, मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मन्त्रों के साथ सम्पन्न कराई गयी | पूजन प्रक्रिया में उनके सहयोगी श्री शालीग्राम शर्मा एवं श्री मनीष शुक्ला की भी उपस्थिति रही | जिन्होंने वहां पर पहुंची हुई संगतों को भगवान का गुणगान करवाया व अपना आशीर्वाद दिया।विद्वानों द्वारा मूर्ति की स्थापना के उपरान्त जिलाधिकारी सुश्री आर्यका अखौरी महोदया के द्वारा लक्ष्मी नारायण के पट को खोल भक्तगणों के समक्ष समर्पित किया गया | जिलाधिकारी महोदया ने विधिवत पूजन अर्चन कर पूर्ण विधिविधान से मूर्ति स्थापना में भाग लिया | मंदिर के रखरखाव एवं साफ़ सफायी से जिलाधिकारी प्रसन्न हुई और स्थापित मूर्ति की काफी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सुश्री प्रतिभा मिश्रा, उपजिलाधिकारी, सदर गाजीपुर की भी उपस्थिति रही | उन्होंने भी पूर्ण विधि विधान से पूजन अर्चन कर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सर्वकल्याण की कामना की | श्री अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता , उ० प्र० ने उपस्थित समस्त विद्वानों , अधिकारीयों, कर्मचारियों , भक्तगणों का सहृदय आभार व्यक्त किया | समस्त भक्तगणों को भंडारे में सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया | मंदिर के रखरखाव एवं साफ़ सफाई की व्यवस्था के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया और भक्तों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार की कठिनाई ना आने पाए | उन्होंने कहा की जनपद का यह अति प्राचीन लाखों भक्तों की भावना का केंद्र है | हर पर्व त्यौहार के मौके पर इसी मंदिर परिसर में भक्तों और प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को छात्रों जमावड़ा लगा रहता है | अपर महाधिवक्ता ने सर्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ को सम्पन्न किया | कार्यक्रम के दौरान संजीव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, कृपा शंकर सिंह , प्रो० राघवेन्द्र कुमार सिंह, डा० दिनेश सिंह , डा० यस० डी० परिहार, डा० प्रतिमा सिंह, डा० नीतू सिंह, डा० अमित प्रताप , डा० विनोद कुमार सिंह , डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह , संतोष कुमार , आशुतोष सिंह एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे |
Home / ग़ाज़ीपुर / संकट मोचन ददरी घाट में वैदिक मंत्रो के बीच नरायण लक्ष्मी3 की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठाद
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …