Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में आद्र भूमि दिवस व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पीजी कालेज गाजीपुर में आद्र भूमि दिवस व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। आज पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के प्राणी विज्ञान विभाग में विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बी. एस-सी बायो ग्रुप के विद्यार्थियों के एक दल ने डॉ. इन्दीवर रत्न पाठक एवं डॉ. रागिनी अहिरवार के नेतृत्व में गंगा तट पर आर्द्र भूमि में जैव विविधता का अध्ययन करने हेतु भ्रमण किया, तत्पश्चात एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। भ्रमण दल को महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं उप प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिशचंद्र पी. जी. कॉलेज, वाराणसी के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) रजनीश कुंवर जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र एवं डॉ. जितेंद्र कुमार राव ने आर्द्र भूमि की विशेषताओं और आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में डॉ. रमेश प्रताप सिंह , डॉ. श्रवण कुमार शुक्ल, डॉ. मनोज मिश्र का भी अमूल्य योगदान रहा। साथ ही विभाग के सहयोगी श्री पौरुष सिंह और श्री राजनाथ भी उपस्थित थे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …