Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / युवा संसद उत्‍सव 2023 में आदर्श जायसवाल प्रथम, दूसरे स्‍थान पर रहें सोनल तिवारी

युवा संसद उत्‍सव 2023 में आदर्श जायसवाल प्रथम, दूसरे स्‍थान पर रहें सोनल तिवारी

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में जिला युवा संसद उत्सव 2023 का शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया आयोजन में नोडल केंद्र गाजीपुर रहा जिसके अंतर्गत आजमगढ़, बलिया एवं जौनपुर के युवाओं ने प्रतिभाग किया स जिले से प्रथम स्थान पर आदर्श जयसवाल एवं द्वितीय स्थान पर सोनल तिवारी रहे राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए इनका चयन किया गया। गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर के 10 -10 प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करने के बाद वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कराया गया स जिला युवा संसद का मुख्य बिंदु कौशल विकास, सोशल मीडिया ,स्वास्थ्य लोक कल्याण एवं खेल था सयुवा संसद में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर संतन कुमार सहायक प्रोफेसर महिला पीजी कॉलेज, सीमा पाठक अध्यक्ष बाल संरक्षण समिति, नीतीश सिंह ब्यूरो चीफ अमर उजाला, कमरुद्दीन प्रवक्ता मनोविज्ञान मछटी इंटर कॉलेज रहे। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने बताया कि जनपद आजमगढ़ से प्रथम स्थान आकांक्षा गिरी एवं द्वितीय स्थान पर एकता गौतम रही, बलिया से प्रथम निकिता सिंह एवं द्वितीय स्थान पर अजय विश्वकर्मा रहे एवं जौनपुर से प्रथम आयुष सिंह एवं द्वितीय स्थान पर दिव्यमां श्रीवास्तव रही अब यह विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकांक्षा राय, हर्षवर्धन,राजीव कुमार,खुशबू एवं लल्लन प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: जागरूक मतदाता करेगें मजबूत राष्‍ट्र निर्माण- दीपक

गाजीपुर। लोकमत परिमार्जन को लेकर गांव गांव में मजदूरो, व्यापारियो, शिक्षको, समाजसेवियों, अधिवक्ता समाज में …