Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम ने किया 14 ऋणी सदस्‍यो में 141 लाख ऋण का वितरण

डीएम ने किया 14 ऋणी सदस्‍यो में 141 लाख ऋण का वितरण

गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लि0, गाजीपुर से वित्तपोषित जिला बेसिक शिक्षा परिषद प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शिक्षक/कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति लि0, गाजीपुर के 14 ऋणी सदस्यों को 141.00 लाख के ऋण वितरण चेक के माध्यम से राइफल क्लब गाजीपुर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने  किया । इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक लि0, गाजीपुर के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, उपाध्यक्ष,  अच्छेलाल गुप्ता, अंसल कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, उदय चन्द्र राय प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नरेन्द्र कुमार वित्त एवं लेखा अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष  भानू प्रताप सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, बैंक के समस्त संचालक गण एवं उक्त समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे इस समिति को बैंक द्वारा 275 सदस्यों को 49.00 करोड़ की ऋण सीमा स्वीकृत की गयी है। कैलाश चन्द, सचिव/मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा बैंक की उपलब्धियों से अवगत कराया गया तथा वेतनभोगी समितियों को वितरित ऋण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।आयुक्त एवं निबंधक द्वारा 22 नवम्बर, 2022 से वेतन के पच्चीस गुना अधिकतम 20.00 लाख रूपये तक का ऋण वेतनभोगी समिति सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। बैंक द्वारा समिति से 9 प्रतिशत् व्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है तथा समिति द्वारा सदस्य को 1 से 1.50 प्रतिशत का मार्जिन लेकर सदस्य को ऋण उपलब्ध कराती है। समिति द्वारा सदस्य से 1ः20 के अनुपात में अंशधन लिये जाने की व्यवस्था है। ऋण सदस्य का इफको टोकियों के माध्यम से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की सुविधा भी प्रदान की गयी है। व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का प्रीमियम 1.00 लाख रूपये पर तीन वर्ष की अवधि के लिए 468.00 रूपये तथा पांच वर्ष की अवधि के लिए 780.00 रूपये प्रीमियम निर्धारित है। सदस्य की मृत्यु अथवा स्थायी रूप से अशक्षम होने पर बीमित राशि का शतप्रतिशत क्लेम की सुविधा है। बीमित राशि के अलावा तीन किश्तों के बकाया रहने पर 50 हजार रूपये की धनराशि भुगतान भी बीमित राशि से किये जाने की व्यवस्था है। यदि सदस्य द्वारा समय से पूर्व ऋण की धनराशि जमा की जाती है तो कोई पेनाल्टी/प्रांसगिक प्रभार चार्ज नहीं किया जायेगा। जनपद के विभिन्न माध्यमिक हायर सेकेण्ड्री इण्टर कालेज, डिग्री कालेजों एवं अन्य सरकारी विभागों की 90 समितियां बैंक के सदस्य है। 50 समितियों पर बैंक का 8.23 करोड़ रूपये ऋण लगा है। इस वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा 3.80 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है तथा 4.06 करोड़ की वसूली की गयी है। बैंक इन समितियों के माध्यम से ऋण वितरण कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु प्रयासरत है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …