गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 28.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, कां0 तौहीद अहमद, का0 शैलेन्द्र यादव, हो0गा0 फखरूद्दीन, पीआरडी अमरनाथ व चालक का0 दिलीप कुमार मय सरकारी वाहन UP61G0260 मुखबीरी सूचना के आधार पर फुल्लनपुर गायत्री मन्दिर के पास से शातिर अपराधी शुभम चौबे पुत्र स्व0 अनिल कुमार चौबे निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली गाजीपुर हालपता गायत्री मन्दिर फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। अभि0 शुभम चौबे के विरूद्ध अन्तर्गत धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
