ग़ाज़ीपुर। बघुई बुज़ुर्ग गांव में स्थित डाक्टर राही मासूम रजा कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कर्यक्रम को अमेरिका के न्यूजर्सी शहर से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ रही मासूम रज़ा की पुत्री मरियम रज़ा ने कहा कि उनके पिता के शरीर की एक-एक बूंद में गाजीपुर और शहर में बह रही गंगा समाई हुई थी। वो अपनी जिंदगी के अंतिम समय में भी गाजीपुर को बहुत याद करते थे। मुम्बई में सिर्फ उनका शरीर रहता था उनकी आत्मा गाजीपुर में थी। यह विद्यालय पूरे गाजीपुर की तरफ उनके पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर राही को शिक्षा से काफी लगाव था, खासतौर पर वो गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को लेकर वो काफी चिंतित रहते थे। डॉ राही स्पष्टवादी व्यक्ति थे और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साहित्यकार थे। टीवी धारावाहिक महाभारत इसका सीधा उदाहरण है। इस मौके पर बरतर के ग्राम प्रधान मुन्ना यादव ने डॉ रही को याद करते हुए कहा कि यह गणतंत्र दिवस शहीदों को याद करने का है। देश और संविधान बचने का सबसे बेहतर औज़ार शिक्षा है। डॉ राही धारा के विपरीत चलने वाले साहित्यकार थे। डॉ राही को गंगा माता से काफी लगाव था, उनके कई कविताओं में गंगा मां का जिक्र है। डॉ डाक्टर राही मासूम रजा कॉन्वेंट स्कूल का संचालन उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल के टॉपर विकास राजभर और प्रिंस मर्या सही कई छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानचार्य प्रह्लाद सिंह, एस एम अब्बास, रविंदर, सिकंदर , मुन्ना कुशवाहा, शाहिस्ता ,सुमैन, इस्मत, राजेश, अनीश, रेशम अरशद, मुजाहिद, एस एम रफी शिक्षकगण सहित बरिखपुर प्रधान महेंद्र यादव, घूरा यादव , शहंशाह हुसैन, कैलाश यादव और बड़ी संख्या में छात्र और अस्थानीय लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / राही मासूम रजा कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, बोली मरियम रजा- ग़ाज़ीपुर और गंगा में बसती थी डॉ राही की आत्मा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …